Kiran Bedi ने Twitter पर शेयर किया वीडियो, 'सूरज जपता है ॐ-ॐ’,हो रही हैं ट्रोल | वनइंडिया हिंदी

2020-01-04 1

Puducherry Lieutenant Governor Kiran Bedi is in discussion on one of her videos on social media. On Saturday morning, she shared a video on Twitter. This video claims that the sun chants the sound and the sound is recorded by NASA. Actually it is an edited video. NASA has never shared such a video. In such a situation, Kiran Bedi has come under target of users with this 1.50 minute video

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। शनिवार सुबह उन्होंने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। ये वीडियो दावा करता है कि सूरज ॐ-ॐ की ध्वनि का जाप करता है और इस आवाज को नासा ने रिकॉर्ड किया है।दरअसल ये एक एडिट करके बनाया गया वीडियो है। इस तरह का कोई वीडियो नासा ने कभी शेयर नहीं किया। ऐसे में किरन बेदी 1.50 मिनट के अपने इस वीडियो को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गईं हैं...

#KiranBedi #Puducherry #NASA